उत्तर प्रदेश

मजदूर की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव

उरई/जलौन। गाजियाबाद इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर नगर पालिका परिषद ने नगर स्थित उसके घर एवं आसपास के घरों को सैनिटाइज कराकर परिवार के लोगों को होम क्वारंटाइन किया है। नगर के मोहल्ला रापटगंज निवासी युवक गाजियाबाद में मजदूरी कर जीवनयापन करता था। पिछले माह लंबी बीमारी के चलते 5 जुलाई को उपचार के दौरान गाजियाबाद में उसकी मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद 6 जुलाई को उसके परिजनों ने पैतृक घर पर लाकर अंतिम संस्कार करा दिया था। युवक की मौत के समय उसका कोरोना के परीक्षण के लिए नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी ऑफिस गाजियाबाद ने मृतक के पिता रामदास को फोन कर रिपोर्ट की जानकारी दी। जिलाधिकारी द्वारा मिली जानकारी के बाद अधिशाषी अधिकारी डीडी सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका एलआई चंदन सिंह यादव एवं लेखपाल शिवराज सिंह ने मौके पर जाकर मृतक के घर को एवं आसपास के घरों को भी सैनिटाइज कराया व परिवार को होम क्वारंटाइन कराया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button