धर्म - अध्यात्म
मकर संक्रांति के दिन न करें ये काम
नई दिल्ली: कल 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि पंचांगों में समय के अंतर के कारण इस साल 14 और 15 जनवरी दोनों ही दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन कुछ खास काम करने की परंपरा है, जैसे- स्नान, दान, तिल-गुड़, खिचड़ी का सेवन आदि. लेकिन इस दिन कुछ खास काम करने की मनाही भी की गई है.
– मकर संक्रांति के दिन गलती से भी तामसिक भोजन (नॉनवेज, लहसुन-प्याज) और शराब का सेवन न करें. मकर संक्रांति का दिन बेहद पवित्र माना गया है, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. इस दिन शराब-नॉनवेज का सेवन पाप का भागी बनाएंगा और कष्ट देगा.