खेलमनोरंजन

मंगेतर युवराज की मां ने किया अनाउंसमेंट, दिसंबर के 1st वीक में हेजल की शादी

मुंबई.एक्ट्रेस हेजल कीच मंगेतर क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी करने जा रही हैं। युवराज सिंह की मां ने एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि वे जल्दी ही डेट का अनाउंस करेंगी। यह पूरी तरह बिग फैट पंजाबी वेडिंग होगी, जिसके रस्में दिल्ली में हो सकती हैं। हेजल की मां फॉलो करेंगी अपने रिचुअल्स…
हेजल की मां उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। इसलिए वे अपने रिचुअल्स फॉलो करेंगी। गौरतलब है कि हेजल और युवराज लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने सगाई की है।
कौन हैं हेजल कीच
एसेक्स, इंग्लैंड में जन्मी हेजल कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उन्हें लोगों ने पहचाना फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में करीना कपूर की फ्रेंड के किरदार से। इसके बाद वे ‘मैक्सिमम’ के आइटम नंबर ‘आ आंते अमलापुरम’ के कारण चर्चा में रहीं। वे ‘बिग बॉस’ के 7वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट्स भी नजर आ चुकी हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button