main slideधर्म - अध्यात्मप्रमुख ख़बरें
भारत में नहीं दिखाई देगा आंशिक सूर्यग्रहण
उज्जैन। इस वर्ष का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण कल 30 अप्रैल को है, लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यहां स्थित प्राचीनतम वेधशाला के अधीक्षक रामप्रकाश गुप्त ने आज यहां बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली खगोलीय घटना के तहत इस वर्ष चार ग्रहण में से दो चंद्र ग्रहण व दो सूर्य ग्रहण होंगे।
Bus Stand पर खड़ी तीन बसों में लगी आग, कंडक्टर की जलकर मौत
उन्होंने बताया कि यह ग्रहण रात्रि 00.15 से प्रारंभ होगा और इसका मध्यकाल रात्रि 02 बजकर 11 मिनट 02 सेकंड पर होगा तथा तड़के 04 बजकर 07 मिनट 05 सेकंड पर समाप्त होगा और यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका का दक्षिणी भाग, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी प्रशांत महासागर एवं दक्षिणी अटलांटिका महासागर में दिखाई देगा।