main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय
भारत-आर्मेनिया के बीच नौवें दौर की बातचीत हुई, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। भारत-आर्मेनिया के बीच नौवें दौर की बातचीत हुई, जाने पूरी खबर, भारत और आर्मेनिया के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के नौवें दौर की बातचीत हुई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच ये बातचीत 18 फरवरी को वर्चुअल तरीके से हुई है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच ये बातचीत
मंत्रालय ने आगे बताया कि इस दौरान दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक, रक्षा और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2021 में विदेश मंत्री की आर्मेनिया की पहली यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की।
इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका, जाने क्या हुआ
इसके अलावा दोनों देशों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षीय मंचों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत भी हुए।