जानिए क्या है भारत का प्लान, सेंचुरियन में कब घोषित करेगा पारी?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि सेंचुरियन टेस्ट में भारत को अपनी दूसरी पारी घोषित करने से पहले कम से कम 400 रनों की लीड बनानी होगी। इससे पहले भारत अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपनी पारी घोषित करने के बारे में नहीं सोच सकता है। इस मैच में भारत दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा चुका है, लेकिन अभी भी मैच में भारत की पकड़ मजबूत बनी हुई है। पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने अफ्रीका को 197 रन पर रोका और अब उसके पास 146 रन की बढ़त है। मैच के चौथे दिन भारत कम से कम 250 रन बनाना चाहेगा और फिर अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए बुलाना पसंद करेगा।
प्रेस कॉन्फेंस में शमी ने कहा “टेस्ट मैच में दो दिन बचे हुए हैं और मुझे लगता है कि अगले दिन हमें अधिकतर समय बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर हम 250 के करीब रन बनाते हैं और दक्षिण अफ्रीका के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखते हैं तो हम अफ्रीकी टीम को लगभग चार सत्र तक बल्लेबाजी करवा सकते हैं, लेकिन उसके लिए हमारे पास 350 या 400 रन होने चाहिए।”
शमी के 200 टेस्ट विकेट पूरे
मैच के तीसरे दिन भारत ने अफ्रीका को 197 रनों पर समेट दिया और पहली पारी के आधार पर 130 रन की बढ़त ली। शमी ने पांच विकेट अपने नाम किए और अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वो सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी यह नहीं सोच पाता है कि वो भविष्य में क्या करने वाला है। भारत के लिए खेलना ही आपका सपना होता है। मेहनत करना आपके हाथ में है और जब आप मेहनत करते हैं तो आपको मनमुताबिक नतीजे भी मिलते हैं।
टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज
शमी 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले कपिल देव (434), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (311), जवागल श्रीनाथ (236) ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही शमी 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनसे आगे अब सिर्फ कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही हैं। शमी ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 55 मैचों का सहारा लिया जबकि कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 मैचों में इसे हासिल किया था।