मनोरंजन

बॉलीवुड की दो स्टार्स जब सड़क पर अचानक मिल गईं किसी ने कल्पना भी नहीं …

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस करीना कपूर और काजोल ने ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सुपरहिट फिल्म में बहनों (अंजली और पूजा) का रोल निभाया था. आज सालों बाद ये इस जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो किसी फिल्म का नहीं है, किसी पार्टी का नहीं है और ना ही ये कोई प्रमोशनल वीडियो है. दरअसल, ये स्टार्स करीना कपूर और काजोल अचानक सड़क पर मिल गईं और उसके बाद जो हुआ देखने वाले उस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
करीना कपूर और काजोल बीच सड़क पर खडे़ होकर आराम से गॉसिप करती दिख रही हैं. ये जहां दोनों स्टार्स बिना प्लान के एक दूसरे से मिल गईं. फिर बातों का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि ना पैपराजी का ख्याल रहा और ना ही जगह का. वीडियो बता रहा है कि इन दोनों स्टार्स को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद है.जाते वक्त दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और किस किया.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button