uncategrized

बॉलर को उठाकर ले जाना पड़ा बाहर, विकेट का जश्न मनाते वक्त हुआ कुछ ऐसा

नॉर्थम्पटन.नॉर्थम्प्टनशायर और वर्सेस्टरशायर के बीच हुए टी-20 मुकाबले में उस वक्त सभी शॉक्ड रह गए, जब विकेट का जश्न मना रहे 22 साल के बॉलर ऑली स्टोन अचानक फील्ड पर ही ढेर हो गए। बैट्समैन और फील्डर्स तुरंत चोटिल स्टोन के पास पहुंचे और उठाकर फील्ड से बाहर ले गए। ये इंग्लिश क्रिकेटर फिलहाल इस काउंडी सीजन में नहीं खेल पाएगा। जश्न मनाते वक्त हुआ कुछ ऐसा…
– नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से खेल रहे ऑली पारी का चौथा ओवर कर रहे थे।
– इस ओवर में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर मोईन अली (वर्सेस्टरशायर के लिए खेल रहे) को आउट किया।
– विकेट लेने के बाद स्टोन जश्न मनाने लगे। इसी दौरान उनका एंकल ट्वीस्ट हो गया।
– वे फील्ड पर ही गिर गए। साथी खिलाड़ी उन्हें बाहर ले गए। जहां मेडिकल स्टाफ ने उन्हें पूरे सीजन भी क्रिकेट से बाहर रहने को कहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button