uncategrized

बेबो का stunning look देख फैंस ने गाया ये गाना !

नई दिल्ली – बॉलीवुड डीवा और फैशनेबल एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने stunning look से फैंस को चौंकाती रहती हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं अपने stunning look के साथ सबको इंप्रेस करती हैं। बेबो ने आज सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। जिनमें वह कंप्लीट ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अपने ग्लैमरस लुक से एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ाने में कायमाब हो रही हैं।

99. 25 percent voter turnout for MLC elections !!!

करीना कपूर का यह लुक यूनाइटेड नेशंस यंग चेंजमेकर्स कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के दौरान का है। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। करीना की एक तस्वीर उनके बैकसाइड से ली गई जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की ओर देख रही हैं। कॉन्क्लेव के लिए करीना ने ब्लैक कलर का जंपसूट पहना है। जो बैक साइड से क्रिस क्रॉस डिजाइन का है।

Actress Kareena Kapoor Khan
Actress Kareena Kapoor Khan

एक्ट्रेस ने इसे चंकी गोल्डन हुप्स और एक सिंपल गोल्डन रिस्ट वॉच के साथ एक्सेसराइज किया है। मेकअप की बात करें तो करीना ने लिपस्टिक के न्यूट्रल शेड के साथ स्मोकी-आई मेकअप अप्लाइ किया है और अपने बालों को खुला छोड़ा रखा है।

करीना का यह लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक फैन ने कमेंट किया, “बेबो आप बहुत सुंदर लग रही हैं।”

जबकि एक फैन ने उनके गाने “बेबो मैं बेबो, दिल मेरा ले लो” की लाइन लिख एक्ट्रेस की तारीफ की।

इसके अलावा बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ने उनके स्टाइल की तारीफ की है। सोनम कपूर ने करीना की प्रशंसा करते हुए लिखा, “कमाल की दिख रही हो बेबो।”

 

 

फिल्ममेकर जोया अख्तर ने लिखा, “प्यारी लग रही हो।” करीना की दोस्त और निर्माता एकता कपूर भी इस बात से हैरान थीं कि अभिनेत्री कितनी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने लिखा, “तुम इतनी अच्छी और पतली कैसे लग रही हो,कमाल है।” करीना की ननद सबा पटौदी ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘स्टनिंग।’ करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली फिल्म से ओटीटी डेब्यू करेंगी। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आएंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button