उत्तर प्रदेशराजनीति
बेटे की हत्या की जताई आशंका, दयाशंकर की मां ने बसपा के खिलाफ दी तहरीर
लखनऊ. मायावती पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में फंसे दयाशंकर की मां तेतरादेवी ने शुक्रवार को बसपा के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस से परिवार के जान माल के सुरक्षा की मांग भी की है। तेतरादेवी ने नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ ही बसपा नेता नसीमुददीन सिद्दीकी और मायावती पर बेटे की हत्या की साजिश रचने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उनके लड़के कुछ भी गलत नहीं किया है। इसके बावजूद हम माफी मांग रहे हैं। दयाशंकर की मां और पत्नी ने धारा 120बी, 153ए, 506, 509 के तहत मायावती और 3 बसपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या लिखा है तहरीर में?
– तहरीर में लिखा है- वह (तेतरादेवी) 78 साल की महिला होने के साथ ही वृद्ध की श्रेणी में आती हैं।
– 20 जुलाई को मायावती द्वारा मुझे, मेरी बेटी को, मेरी बहू को, मेरी नातिन को एवं देश की समस्त महिलाओं को पूरे सदन में गालिया देते हुए अपशब्द कहा गया।
– 21 जुलाई को मायावती के इशारे पर नसीमुददीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर, राष्ट्रीय सचिव मेवालाल की अगुवाई में हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर दयाशंकर को अभद्र गालियां देते हुए प्रदर्शन किया गया।
– प्रार्थिनी की पोती की उम्र 12 साल है और वह टीवी चैनलों में दिखाए गए दृश्यों को देखकर सदमे में है।
– प्रार्थिनी सहित पूरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।
– दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाया जाए।
पुलिस ने ली तहरीर
– हजरतगंज इंस्पेक्टर विजय मल्ल ने कहा है कि मामले की तहरीर ले ली गई है।
– तहरीर को पढ़ने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दयाशंकर सिंह ने क्या कहा था?
– बता दें, बुधवार को मऊ में बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या की कमेटी में उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह ने कहा था कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और 3 बार सीएम रह चुकी हैं।
– वह किसी को 1 करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। अगर कोई 1 घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई 3 करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
– आज उनका चरित्र (…) से भी बदतर है।
– इसके बाद देश के कई राज्यों में बसपाइयों ने प्रोटेस्ट किया और बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने ही बैनरों पर दयाशंकर के, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखीं।
– इसके बाद उनके परिवार ने भी बसपा पर जमकर निशाना साधा और बसपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा।
– वह किसी को 1 करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। अगर कोई 1 घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई 3 करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
– आज उनका चरित्र (…) से भी बदतर है।
– इसके बाद देश के कई राज्यों में बसपाइयों ने प्रोटेस्ट किया और बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने ही बैनरों पर दयाशंकर के, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखीं।
– इसके बाद उनके परिवार ने भी बसपा पर जमकर निशाना साधा और बसपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा।
दयाशंकर की बेटी बीमार
– दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति के मुताबिक, उनकी 12 साल की बेटी बीमार हो गई है और बीएसपी वर्कर्स की गालियों के कारण सदमे में है।
– दयाशंकर की बेटी ने कहा, ”नसीम अंकल, मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लिए।”
– उनकी बेटी ने रोते हुए कहा- ”क्या यह अपराध नहीं कि भरी पब्लिक के बीच कोई किसी नाबालिग लड़की की मांग करता है।”
– स्वाति सिंह ने कहा, ”ऐसे शब्द सुनकर बेटी को गहरा सदमा लगा है।”
– ”बेटी की हालत पर डॉक्टरी सलाह ली गई है। अगर हालत नहीं सुधरती तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है।”
– बता दें कि बीजेपी से छह साल के लिए निकाले जा चुके दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज हुई।
– दयाशंकर की बेटी ने कहा, ”नसीम अंकल, मुझे बताएं कि कहां आना है आपके पास पेश होने के लिए।”
– उनकी बेटी ने रोते हुए कहा- ”क्या यह अपराध नहीं कि भरी पब्लिक के बीच कोई किसी नाबालिग लड़की की मांग करता है।”
– स्वाति सिंह ने कहा, ”ऐसे शब्द सुनकर बेटी को गहरा सदमा लगा है।”
– ”बेटी की हालत पर डॉक्टरी सलाह ली गई है। अगर हालत नहीं सुधरती तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है।”
– बता दें कि बीजेपी से छह साल के लिए निकाले जा चुके दयाशंकर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज हुई।
‘मेरी बेटी ने क्या गुनाह किया’
– लखनऊ यूनिवर्सिटी में लेक्चरर रह चुकीं दयाशंकर की पत्नी स्वाति ने कहा कि बीएसपी के प्रदर्शनकारी उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
– उन्होंने सवाल किया, “मेरी बेटी ने क्या गुनाह किया है कि बीएसपी वर्कर्स हमें गालियां दे रहे हैं?”
– उन्होंने आगे कहा, “ऐसे शब्द अगर मायावतीजी को दुख पहुंचा सकते हैं, तो हमें दुखी क्यों नहीं कर सकते। खासतौर पर मेरी नाबालिग बेटी को।”
– स्वाति ने बताया कि फैमिली को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं।
– उन्होंने कहा कि मेरे पति ने जो कुछ कहा, उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती। कानून अपना काम करेगा, लेकिन एक अपराध के लिए उन्हें 4 बार सजा नहीं मिलनी चाहिए।
– उन्होंने नारेबाजी करने वाले नेताओं पर FIR कराने की भी बात की।
– उन्होंने सवाल किया, “मेरी बेटी ने क्या गुनाह किया है कि बीएसपी वर्कर्स हमें गालियां दे रहे हैं?”
– उन्होंने आगे कहा, “ऐसे शब्द अगर मायावतीजी को दुख पहुंचा सकते हैं, तो हमें दुखी क्यों नहीं कर सकते। खासतौर पर मेरी नाबालिग बेटी को।”
– स्वाति ने बताया कि फैमिली को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं।
– उन्होंने कहा कि मेरे पति ने जो कुछ कहा, उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती। कानून अपना काम करेगा, लेकिन एक अपराध के लिए उन्हें 4 बार सजा नहीं मिलनी चाहिए।
– उन्होंने नारेबाजी करने वाले नेताओं पर FIR कराने की भी बात की।
प्रदर्शन पर क्या बोलीं मायावती
– मायावती ने कहा- ”वीकर सेक्शन के लोग मुझे बहन के साथ देवी की तरह मानते हैं। बीजेपी के यूपी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ने जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वो बर्दाश्त करने लायक नहीं है, तो उनका गुस्सा आप समझ सकते हैं।”
– ”मैंने पूरे देश के अंदर अपने लोगों से ये नहीं कहा कि आप लोग सड़कों पर उतरो या अपना गुस्सा जाहिर करो।”
– ”उसने इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया कि मैं लोगों को रोक नहीं पाई।”
– ”मैंने पूरे देश के अंदर अपने लोगों से ये नहीं कहा कि आप लोग सड़कों पर उतरो या अपना गुस्सा जाहिर करो।”
– ”उसने इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया कि मैं लोगों को रोक नहीं पाई।”