उत्तर प्रदेशराजनीति

बुआ मानते हैं तो दयाशंकर को अरेस्ट कराएं अखिलेश, गालीकांड पर मायावती बोलीं

लखनऊ. मायावती ने कहा कि गालीकांड मामले में SP-BJP की मि‍लीभगत के कारण आरोपी दयाशंकर की गि‍रफ्तारी नहीं हुई। रवि‍वार को कहा- ”BSP सरकार बनने पर उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस मामले में वे अगस्‍त में बड़ी रैली कर SP-BJP की पोल खोलेंगी। अखिलेश यादव अक्सर कहते हैं कि उनके पिता मुलायम सिंह उन्हें बहनजी कहते हैं और इसी आधार पर वो उन्हें बुआ कहते हैं। अगर वो उन्हें सच में बुआ मानते हैं तो दयाशंकर सिंह को जल्द अरेस्‍ट कराएं।”पति के खिलाफ दर्ज करवातीं एफआईआर तो जनता बिठा लेती सिर-आंखों पर…
– मायावती ने कहा, ‘अच्छा होता कि दयाशंकर की पत्नी और मां ने अपने आत्मसम्मान के लिए जो शिकायत की है,उसी के साथ अपने पति के दिए गए बयान के खिलाफ भी एफआईआर करवातीं। ऐसा करने पर देश की महिलाएं उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लेतीं।’
– ‘ऐसा न करना उनकी दोगली मानसिकता को झलकाता है।’
– ‘बीजेपी ने दयाशंकर की बेटी के लिए प्रदर्शन किया, जबकि उन्हें मेरे लिए भी प्रदर्शन करना चाहिए था।’
– ‘सपा सरकार में जब मुझ जैसी मजबूत, ताकतवार नेता को न्याय नहीं मिल रहा है तो गरीब को क्या मिलेगा।’
BSP की नई स्‍ट्रैटजी, मुद्दे पर करेगी रैलियां…
– मायावती ने कहा, ”सपा और बीजेपी की अंदरुनी मि‍लीभगत का पर्दाफाश करने का काम करेगी।”
– “इसके लि‍ए बीएसपी प्रदेश के अलग-अलग हि‍स्‍सों में रैली करेगी।”
– “21 अगस्‍त को आगरा में पहली रैली, 28 अगस्‍त को आजमगढ़ में दूसरी रैली होगी।”
– “सभी रैलि‍यों का एक ही मुद्दा ‘सर्वजन हि‍ताय सर्वजन सुखाय’ होगा।”
SP-BJP पर लगाया मि‍लीभगत का आरोप
– मायावती के मुताबिक, “बीएसपी का ध्‍यान यूपी वि‍धानसभा चुनाव से हटाने के लि‍ए SP-BJP इसे लेकर साजि‍श कर रही है।”
– “सपा सरकार बीजेपी के इशारों पर चल रही है।”
– “दलि‍त वोट बैंक में सेंधमारी के लि‍ए यह सब कुछ कि‍या जा रहा है।”
– उन्‍होंने कहा, “बीजेपी ने अपने नेता दयाशंकर सिंंह से जानबूझकर आपत्‍ति‍जनक टि‍प्‍पणी करवाई है। इससे उनका असली चरि‍त्र सबके सामने आ गया है।”
– “बीजेपी और सपा की मि‍लीभगत के कारण दयाशंकर की गि‍रफ्तारी नहीं हुई।”
BSP कार्यकर्ताओं के नारे का गलत मतलब नि‍काला गया
– मायावती ने कहा, ‘BSP कार्यकर्ताओं ने जो नारा लगाया, उसका बीजेपी ने गलत मतलब नि‍काला।’
– ”यह उनकी दूषि‍त मानि‍सकता का परि‍चय है।”
– ”जो कुछ कि‍या जा रहा है वो दयाशंकर सिंंह को बचाने के मकसद से कि‍या जा रहा है।”
– ”बीजेपी यदि‍ दयाशंकर सिंंह की बेटी के बचाव के साथ-साथ एक दलि‍त की बेटी के सम्‍मान के लि‍ए भी धरना प्रदर्शन भी करती तो अच्‍छा होता।”
– ”सपा सरकार दयाशंकर सि‍ंंह को पकड़ कर कड़ी सजा दि‍लवाएगी, इसमें संदेह है।”
बचाव में दी ये दलील
– दयाशंकर सि‍ंंह की मां-पत्नी ने जो तहरीर दी है, उसमें संसद में मेरे बयान का उल्‍लेख है।
– ‘संवि‍धान की धारा 105 में सांसदों को संसद में अपनी बात रखने का अधि‍कार है।’
– ‘वहां कही गई कि‍सी बात पर कि‍सी भी कोर्ट में चैलेंज नहीं हो सकता।’
– ‘इसके बावजूद हजरतगंज थाने में उसी चीज को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। ये संसद की अवमानना है।’
– ‘बीजेपी और सपा ने जबरन गैरकानूनी काम पुलिस से कराया।’
ऊना कांड पर क्‍या कहा?
– मायावती ने कहा, ‘गुजरात के ऊना में दलितों का उत्पीड़न हुआ।’
– ‘इसमें बीजेपी और मोदी की किरकिरी हुई है।’
– ‘BJP सरकार में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा, ऊना में दलितों को नंगा करके पीटा गया।’
– ‘बीजेपी और कांग्रेस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन मीडिया के कारण मामले को दबा नहीं पाए।’
– ‘अंबेडकर के नाम पर BJP गुमराह कर रही हैं। दलितों के घर जाकर BJP के नेता खाना खा रहे हैं।’
– ”पीएम मोदी साल भर से दलि‍त वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश कर रह रहे हैं।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button