बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू के कॉल लेटर रिलीज….
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी सीएसई 64वीं परीक्षा 2021 के इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 64वीं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू फेज के कॉल लेटर रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल सेवा परीक्षा का मेन्स एग्जाम पास कर लिया है, वे इंटरव्यू राउंड के लिए जाएंगे. ऐसे कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – bpsc.bih.nic.in. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि बीपीएससी सीएसई परीक्षा 2021 के इंटरव्यू आरंभ होंगे 18 जनवरी 2021 से और 25 जनवरी 2021 तक चलेंगे. इंटरव्यू राउंड में करीब 637 कैंडिडेट्स भाग लेंगे. यहां होमपेज पर जाकर कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर डालकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. वहां लेटर डाउनलोड करने के लिए निर्देश भी दिए हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा BPSC 64th CCE 2021 Interview Letter, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको अपने क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- यहां अपने डिटेल्स सही-सही डालकर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
अन्य जानकारियां – कैंडिडेट्स जो इंटरव्यू देने जा रहे हैं, वे एक बात भली प्रकार जान लें कि उन्हें इंटरव्यू के लिए जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्र I/प्रपत्र II भरना होगा. इसे सबमिट करने पर ही उन्हें साक्षात्कार देने की अनुमति मिलेगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.