उत्तर प्रदेशराजनीति

बीएसपी ने कहा- काफी पहले पार्टी से नि‍काले जा चुके थे ये MLA, BSP के 4 वि‍धायक BJP में शामि‍ल

लखनऊ.बीएसपी के 4 वि‍धायकों ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहि‍त सोमवार को बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण कर ली। बीजेपी में शामि‍ल वि‍धायकों सहि‍त समर्थकों को केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यालय में सभी को पार्टी की सदस्‍यता दि‍लाई। इन सभी के बीजेपी में शामि‍ल होने पर बीएसपी ने कहा कि‍ इन वि‍धायकों का टि‍कट 3 महीने पहले काटने के साथ ही काफी पहले इनको बाहर का रास्‍ता दि‍खा दि‍या गया था। इसका जि‍क्र मायावती ने सहारनपुर में सम्‍पन्‍न हुई रैली के दौरान अपने भाषण में कि‍या था। आगे पढ़िए बीएसपी के कौन-कौन विधायक हुए बीजेपी में शामिल…

इन्‍होंने ग्रहण की बीजेपी की सदस्‍यता

-बेहट (सहारनपुर) से विधायक महावीर राणा।
-तिलहर (शाहजहांपुर) से दो बार के विधायक रोशनलाल वर्मा।
-पलिया (लखीमपुर) से विधायक रोमी साहनी।
-नहटौर (बिजनौर) से विधायक ओम कुमार।

बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करने वाले बीएसपी के हैं ये समर्थक

बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामि‍ल होने वाले वि‍धायकों के अतिरिक्त ब्‍लॉक प्रमुख बसरवारी (अम्बेडकरनगर) बसंत लाल कन्नौजिया, मुलकीराज सैनी ब्‍लॉ प्रमुख मुजफ्फरनगर, मनोज कुमार वर्मा ब्‍लॉक प्रमुख निगाही, पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिनव शर्मा, राजेन्द्र दीक्षित, महेश गौतम (शाहजहांपुर) ग्रामप्रधान रहीस बेग, तौहीद खां, नन्ने खां, जगजीत सिंह, धीरज सिंह, बसपा जिला पदाधिकारी नरेन्द्र श्रीवास्तव, आशु मिश्रा, जितेन्द्र गौतम, प्रभू सिंह कुशवाहा, रमाकांत गौतम, प्रदीप पाठक, भगवान दास भगत जी, सत्यपाल गंगवार, अनुज गुप्ता, राजपाल बरैंचा, प्रधानाचार्य विजय बहादुर, डायरेक्टर कोआपरेटि‍व बैंक राजवीर सिंह, महेश शर्मा, सुनील गुप्ता, गुरविन्दर सिंह, विनय पाण्डेय, वासुदेव आनंद, अभिनव मिश्रा, राजीव साहनी, पंकज भसीन, सुधीर कक्कड़, अनुपम बाजपेयी, शिवशरण भसीन, मुकेश साहनी, मनोज राठौर, संदीप जायसवाल, बेबी गुप्ता, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनके अलावा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी ने सोमवार को लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रलाल दीक्षित और भरावन से ब्‍लॉक प्रमुख सुमन दीक्षित को ने बीजेपी की सदस्यता प्रदान की है।

सीएम ने अपने को बचाने के लि‍ए गायत्री प्रसाद प्रजापति‍ को कि‍या बर्खास्‍त
-केशव प्रसाद मौर्य ने खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी को सीएम का नाटक बताया।

-उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने आपको बचाने के लिए गायत्री प्रजापति की बर्खास्गती का नाटक किया है।
-समाजवादी पार्टी की सरकार का हाल है कि सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।
-उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि अखिलेश यादव भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो वह उच्च न्यायालय द्वारा अवैध रूप से हुए भ्रष्टाचार खनन की सीबीआई जांच के आदेश को रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय क्यों गए।
-अखिलेश यादव खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से बच नहीं सकते हैं।
-खनन के क्षेत्र में 3 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार एवं राजस्व की क्षति हुई है, उसके लिए जिम्मेदार सीएम हैं।
-उन्‍होंने कहा कि सीबीआई जांच में प्रदेश के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा होगा और 2017 में प्रदेश में बनने वाली बीजेपी सरकार के द्वारा यूपी भ्रष्टाचार से मुक्त होगा।
-प्रदेश सरकार में मंत्री राजकिशोर सिंह की बर्खास्तगी का जिक्र करते हुए कहा कि गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर सिंह की बर्खास्तगी से सीएम अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते।
-नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा देना चाहिए,और यदि अखिलेश यादव इस्तीफा नहीं देते तो यह स्पष्ट है कि प्रत्येक भ्रष्टाचारी एवं अपराधी को उनका संरक्षण प्राप्त है।

सपाई गंडों पर लगाम नहीं कसने में सरकार असफल
-केशव प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और विधायक आरके वर्मा के काफिले पर हमला हुआ और रिपोर्ट 6 घंटे बाद लिखी जाती है।

-इसके बावजूद हमलावरों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
-सोमवार को मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक कपिल देव पर हमला हुआ।
-दो दिन पूर्व अलीगढ़ में समाजवादी छात्र सभा के लोगों द्वारा कालेज परिसर में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ की जाती है।
-छात्राओं को पत्र लिखकर सीएम से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ती है और सीएम एसएसपी को स्थानांतरण करके अपने दायित्व की इतिश्री कर देते हैं, लेकिन सपाई गुडों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button