main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
बापू की जयंती पर मेट्रो ने स्वच्छता की शपथ ली
लखनऊ। महात्मा गांधी के 151वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने स्वच्छता की शपथ ली। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन में शपथ दिलाई। इसके साथ ही यूपी मेट्रो की आधिकारी ई-मेल डोमन लांच किया। इस अवसर पर कुमार केशव ने कहा कि गांधी जयंती के इस विशेष दिन पर हम सभी को उनके द्वारा सुझाए मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। अपने घरों, कार्यस्थलों और आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा है इस मूल्य को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना उच्चतम स्तर की सेवा है। इसे हर व्यक्ति अपने देश और समाज के लिए कर सकता है।