बाजार में ही थम गईं वृद्ध की सांसें
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बा के निजामाबाद मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक लेकर निकले एक वृद्ध की सांसें अचानक थम गईं। वह अचेतावस्था में जमीन पर गिरे तो उठ नहीं सके। राहगीर, दुकानदारों ने दौड़भाग की लेकिन किसी के लिए कुछ भी करने को नहीं बचा था। रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी राम आसरे चौहान (60) पेशे से राजमिस्त्री थे। स्वजन ने बताया कि वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे घर से दवा लेने के लिए बाइक से रानी की सराय बाजार गए थे। कस्बा के निजामाबाद मोड़ के पास अपनी बाइक रोकने के बाद उसे खड़ी कर रहे थे। अचानक गश खाकर गिर पड़े। बाजार के लोग कुछ समझ पाते कि उसके पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पंचायतनामा बनवाकर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बीमारी के चलते मौत होने की बात कही है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।