uncategrized

बस एक चिंगारी सब कुछ जलकर राख,मची भारी तवाही

गोंडा :जिले के तरबगंज में तिलक समारोह के दौरान हवन से उठी आग ने देखते ही देखते सब कुछ जलाकर खाक कर दिया। जिसमें टेंट, लाइट सहित आयोजक के लाखों के नुकसान हुए हैं। वहीं सूचना के बावजूद अग्निशमन दल देर से पहुंचा तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रोहुआ पिपरी में ओम प्रकाश शुक्ला के सुपुत्र शक्ति शुक्ला का तिलक समारोह था। समारोह के दौरान हवन से उठी चिंगारी से छपर व गैस सिलेंडर में आग लई गई। जिससे चंद मिनटों में आग की लपटों ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया। राहत के लिए तत्काल थाना व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी। बचाव के लिए टीमें जब मौकेपर पहुंची तब तक आग की लपटों ने सारी सजावट ,टेंट की कुर्सी चारपाई ,मैटी ,डीजे व तीन छपर ,पम्पिंग सेट ईंजन ,साइकिले एवं अनाज को अपनी आगोश में ले चुका था। देखते ही देखते लाखो के सामान जलकर खाक हो गए।

डायल 112 व दमकल की गाड़ियो के साथ थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई, किन्तु फायर ब्रिगेड के पास पर्याप्त पाइट ना होने की वजह से बोरिंग पाइप नहीं पहुंच सकी। हालांकि तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। एसडीएम राजेश कुमार ने भी मौकेपर पहुंचकर अग्निकांड का जायजा लिया एवं संबंधित लेखपाल को अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button