बसों में ड्यूटी लगाने के खातिर ड्राइवर कंडक्टरों ने प्रर्दशन किया
लखनऊ। उपनगरीय डिपो की 18 बसों को हैदरगढ़ डिपो भेज दिया गया। इस बात से नाराज गुरुवार सुबह ड्राइवर कंडक्टर ने गुस्से में अन्य बसों का संचालन ठप करते हुए प्रदर्शन करने लगे। ड्राइवर कंडक्टरों ने कहा कि जिस बस में हम ड्यूटी करते थे, उन बसों को दूसरे डिपो भेज दिया गया। ऐसे में अब हम लोगों को बस में ड्यूटी नहीं मिलेगी। हर महीने तय किलोमीटर का लक्ष्य कैसे पूरा होगा? इन्हीं बातों को ड्राइवर-कंडक्टरों ने बस में ड्यूटी लगाने के खातिर अमौसी स्थित उपनगरीय डिपो पर दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस मामले में उपनगरीय डिपो के एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि यात्री अभाव में बसों को ट्रांसफर किया गया है। संविदा चालक परिचालकों की मांग थी कि बस के साथ हम लोगों को भी ट्रांसफर कर दें। वार्ता में इनकी मांगों को मान लिया गया। अब बसों के साथ क्रू सदस्यों को भी हैदरगढ़ डिपो भेजा जाएगा। दूसरी मांग श्रमिक स्पेशल बस संचालन के भुगतान को लेकर सहमति बनी। जबकि 17 व 14 हजार रुपये फिक्स वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। बसों के ट्रांसफर किए जाने के फैसले के विरोध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन और सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल थे। इन तीनों यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक से हुई वार्ता में तीन बिंदुओं पर सहमति बनी।