बनेगे दो दिन के बाद दूल्हाराहुल वैद्य दुल्हनियां दिशा परमार

राहुल वैद्य और दिशा परमार दो दिन बाद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों परिवारों में शादी की अंतिम तैयारियां चल रही हैं. 16 जुलाई को दोनों 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे को हो जाएंगे. राहुल और दिशा दोनों अपनी शादी को लेकर काफी एक्टसाइटेड हैं. बिग बॉस 14में शादी के लिए दिशा को प्रपोज करने के बाद हाल ही में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग से लौटे राहुल को अपनी शादी की कुछ खास तैयारियां करने के लिए समय कम मिला है. लेकिन लव बर्ड्स ने हनीमून के लिए खास प्लानिंग कर ली है, इसका खुलासा हाल ही में होने वाले दूल्हे राजा ने किया.
राहुल वैद्य और दिशा परमार इस दिनों दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में काफी बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि अपनी शादी के लिए मुझे वास्तव में कुछ भी योजना बनाने का समय नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है, यह भी बहुत मजेदार है.
राहुल ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं… मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे घर पर डांस प्रैक्टिस चल रही है. मैंने आज तक अपने दोस्तों की शादी में डांस किया है, पर अभी लोग मेरी शादी में परफॉर्म करने के लिए डांस नंबर्स का प्रैक्टिस कर रहे हैं. मुझे अब बस उस दिन का इंतजार है जब मैं दिशा को अपनी पत्नी बनते देखूंगा.
शादी के बाद अपनी हनीमून प्लानिंग्स को लेकर सिंगर ने खुलासा किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम अपने हनीमून के लिए लोनावला जाएंगे. इसके पीछे की वजह उन्होंने कोरोना महामारी को बताया. राहुल ने कहा कि आप यात्रा नहीं कर सकते हैं. लेकिन इस मजाक के साथ उन्होंने आगे अपनी हनीमून की सीरियस प्लानिंग्स शेयर की.
राहुल ने कहा कि अभी हमने हनीमून के लिए कोई जगह तय नहीं की है, क्योंकि शादी के बाद हम-दोनों एक एक हफ्ते के लिए आराम करना चाहते हैं. शादी के बाद मेरे कुछ काम अभी बाकी हैं, जिसके लिए मैंने टाइम दिया है और मुझको वह पूरा करना हैं. इसलिए हनीमून को लेकर हम किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. राहुल ने कहा कि हम कुछ समय बाद अपने हनीमून के लिए जाएंगे. हालांकि, ये तय है कि हम यूरोप में किसी स्थान पर जाएंगे, जैसे स्विट्जरलैंड या ऑस्ट्रिया.