लखनऊ.राजधानी के बख्शी का तालाब एरिया के चेयरमैन गणेश रावत के घर सोमवार की रात बदमाशों ने लाखों की डकैती डाली। बताया जा रहा है कि इस दौरान डकैती का विरोध करने पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और 5 लोगों को घायल भी कर दिया। फिलहाल बख्शी का तालाब पुलिस के साथ एसएसपी राजेश पांडेय और आईजी जोन सतीश गणेश मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही पीड़ितों से मिलकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।
