बड़ी सरकार ने 5000 वृक्ष लगाने के संकल्प को पूरा किया
बाराबंकी। बड़ी सरकार ने 5000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया था आज उस संकल्प को पूरा किया। आज अंतिम दिन बड़ी सरकार ने ग्राम-बनियतारा ,पोस्ट-सहावपुर में वृक्षारोपण करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति की। समाज में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विनीत वर्मा जी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने के लिए समाज को प्रेरित करें. पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा. इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में बारिश के पानी में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पौधे जल्दी बडे होते हैं. वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में छायादार, फलदार और फूलदार पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण के इस अवसर पर बड़ी सरकार के संस्थापक विनीत वर्मा जी के साथ उनके सहयोगी मित्र हर्षित वर्मा,अनुराग यादव, आदर्श शुक्ला, अमन राणा, हर्षित यादव, नितिन वर्मा,अंकित वर्मा,शिवा वर्मा,गोविंद वर्मा समेत बड़ी सरकार के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें। बड़ी सरकार का हमेशा से यही कथन रहा है कि – चलो साथियों खूब पेड़ लगाते हैं, इस मात्रभूमि का मान बढ़ाते हैं, बंजर भूमि को फिर से सजाते हैं, शुद्ध हवा उच्च जलस्तर को पुन: बढ़ाते हैं।