अंतराष्ट्रीय

बड़ा ही अजीबोगरीब पाकिस्तान में पढ़ाई पर है टैक्स और गर्लफ्रेंड के साथ रहना अपराध !

 

भारत-पाकिस्तान यूं तो साथ-साथ ही आज़ाद हुए थे, लेकिन दोनों मुल्कों में ज़मीन-आसमान का फर्क है. पाकिस्तान के कुछ ऐसे नियम कायदों के बारे में जान लीजिए, जिन्हें सुनकर आप भी कह उठेंगे- वाकई क्या ऐसा भी होता है? हालांकि ये नियम-कायदे पाकिस्तानी लोगों के लिए सामान्य बात हैं, लेकिन इस देश के बाहर के लोग इसे सुनकर हैरान रह जाते हैं. आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही नियम-कायदों के बारे में –

सबसे पहले तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को इज़रायल जाने की इज़ाजत नहीं है. पाकिस्तान की सरकार अपने नागरिकों को इज़रायल जाने का वीज़ा नहीं देती क्योंकि पाकिस्तान, इज़रायल को देश ही नहीं मानता है.

भारत में जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार मुफ्त शिक्षा का अभियान चलाती है, वहीं पाकिस्तान में पढ़ाई के लिए बच्चों को उल्टा टैक्स देना पड़ता है. मसलन किसी स्टूडेंट की पढ़ाई पर अगर सालाना 2 लाख का खर्च होगा, तो उसका 5 फीसदी टैक्स देना पड़ता है.

पाकिस्तान में ऐसा नहीं है कि आप किसी का भी फोन छू लेंगे. बिना इज़ाजत किसी का फोन छूना यहां गैरकानूनी माना जाता है और ऐसा करने वाले को 6 महीने जेल की भी सज़ा हो सकती है.

पाकिस्तान का एक और ऐसा नियम है, जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगे. पाकिस्तान में लोगों को गर्लफ्रेंड बनाने की इज़ाजत नहीं है. यहां कोई भी लड़का और लड़की शादी से पहले एक साथ नहीं रह सकते और इसके लिए बाकायदा नियम बनाया गया है.

पाकिस्तान में रहते हुए अगर अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी का अंग्रेज़ी अनुवाद किया गया, तो ये गैरकानूनी माना जाता है. किसी को अगर ऐसा करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button