main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बजट सत्र से पहले 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक

नईदिल्ली। सरकार ने संसद के बजट सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए इस महीने की 31 तारीख को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह बैठक बुलाई है। कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्र के प्रस्ताव का राज्यों ने किया विरोध

सर्वदलीय दोनों सदनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है। संसदीय कार्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सवेरे ग्यारह बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को बजट पेश करेंगी

उन्होंने बताया कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को बजट पेश करेंगी। श्री जोशी ने यह भी बताया कि कोविड से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग पारियों में होगी।

राज्यसभा की बैठक सुबह दस बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक और लोकसभा की बैठक शाम चार बजे से रात नौ बजे तक होगी। महामारी की वजह से 31 जनवरी से ग्यारह फरवरी तक लोकसभा की बैठकों के दौरान दोनों सदनों के चौम्बरों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान केन्द्रीय कक्ष, लोकसभा और राज्यसभा के चौम्बरों और उनकी दीर्घाओं में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बजट सत्र का पहला चरण अगले महीने की 11 तारीख तक जारी रहेगा। महीने भर के अवकाश के बाद दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button