मनोरंजन

बच्चे ने भरी भीड़ में सुष्मिता संग की गंदी हरकत

 

नई दिल्ली: सुष्मिता सेन को बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा माना जाता है. अपनी शोख अदाओं से वो आज भी फैंस का दिल धड़काती हैं. लेकिन इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्हें कई बार पब्लिक में भी हैरासमेंट का सामना करना पड़ा है. एक बार तो मात्र 15 साल के किशोर ने उनके साथ सबके सामने कर दी थी गंदी हरकत. लेकिन ऐन मौके पर उन्हें एक्ट्रेस ने पकड़ लिया.

साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब देश में लाने वाली सुष्मिता सेन भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो लेकिन उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं हुई है. सुष्मिता सेन ब्यूटी विद ब्रेन का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. देश में जब कठुआ और उन्नाव में हुए रेप हादसों पर बहस छिड़ी तो एक्ट्रेस ने भी अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने खुद को एक किशोर की बुरी नजर से बचाया.

सुष्मिता ने बदसलूकी का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि किस तरह एक 15 साल के लड़के ने उनके साथ सैकड़ों की भीड़ में बदतमीजी की थी. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि सेलेब्रिटीज के साथ बॉडीगार्ड रहते हैं इसलिए उन्हें इन सब का शिकार नहीं होना पड़ता, लेकिन ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा था कि कई बार लोग सोचते हैं कि हमेशा हम बॉडीगार्ड से घिरे रहते हैं और इसलिए हमें बुरे अनुभवों का सामना नहीं करता पड़ता लेकिन मैं आपको बताती हूं. हमारे आस पास 10 बॉडीगार्ड होते हैं लेकिन इसके बाद भी हमें मर्दों से भरी हुई 100 लोगों से भी ज्यादा की भीड़ के बीच में बुरे अनुभवों का सामना करता पड़ता हैं.

 

सुष्मिता ने कहा था, एक अवॉर्ड शो में एक 15 साल के किशोर ने मेरे साथ बदतमीजी की. उसे लगा कि भीड़ ज्यादा है और इसलिए मुझे पता नहीं चलेगा लेकिन वह गलत था. मैंने अपने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया लेकिन मैं यह देखकर हैरान रह गई कि वह अभी सिर्फ 15 साल का है .सुष्मिता ने आगे कहा, मैंने उसकी गर्दन पकड़ी और उसे अपने साथ लेकर गई.

इसके बाद सुष्मिता ने उस लड़के से कहा कि अगर मैं इस बात का तमाशा बनाऊं तो तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी. इस पर वो लड़का कहने लगा कि उसने कुछ नहीं किया. तब सुष्मिता ने कहा कि किया तो है, पहले मान लो. इस पर उस लड़के ने उनसे माफी मांगी. मैंने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि मैं समझती हूं कि उस बच्चे को नहीं पता था कि इस तरह की हरकत एक अपराध है ना कि किसी तरह का मनोरंजन. उसके बाद उस लड़के ने कहा कि आगे कभी ऐसा नहीं होगा. इस पर सुष्मिता ने कहा कि मैंने तुम्हारा चेहरा देख लिया है. ऐसा कभी होना भी नहीं चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button