प्रमुख ख़बरें

बच्चे करते हैं सरकारी नौकरी, कभी आर्मी ने बचाया था इस आतंकी के बेटे को

जम्मू. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद भले ही पूरा कश्मीर जल रहा हो, लेकिन हिजबुल का चीफ सैयद सलाउद्दीन का परिवार आज भी कश्मीर में चैन की जिंदगी गुजार रहा है। सैयद सलाउद्दीन के टोटल 6 बच्चे (4 बेटे, 2 बेटियां) हैं। इनमें से 4 बेटे और एक बेटी सरकारी नौकरी में हैं। बता दें कि फरवरी में पम्पोर में हुए आतंकी हमले में आर्मी ने सैयद सलाउद्दीन के 31 साल के बेटे सैयद मुईद को भी बचाया था। परिवार के साथ लगातार है कॉन्टैक्ट में…
– 70 साल का सैयद सलाउद्दीन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहता है। हिजबुल के अलावा वह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल भी चलाता है।
– पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी यूनाइडेट जिहाद काउन्सिल ने ली थी।
– इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक सलाउद्दीन पाकिस्तान के सेफ हाउस से आतंकी एक्शन्स को कंट्रोल करता है।
– इसके अलावा वह बडगाम में अपने परिवार के साथ लगातार कॉन्टैक्ट में है।
लश्कर के हमले में बचा था आतंकी का बेटा
– 20 फरवरी को पंपोर के कॉम्प्लेक्स में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवान शहीद हुए थे। आतंकियों ने EDI कॉम्प्लेक्स पर जब अटैक किया तो वहां सैयद सलाउद्दीन का बेटा मुईद भी था।
– मुईद के साथ उसके डिपार्टमेंट के कई और लोग भी वहां फंसे हुए थे, जिन्हें आर्मी ने बचाया था। इस हमले की शुरुआती जांच में पता चला था कि इसकी साजिश लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी।
– हालांकि मुईद का आतंक से कोई लेना देना नहीं है वह पेशे से आईटी ग्रेजुएट और मैनेजर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी है। उसका कहना है कि मैं भी बाकी लोगों की तरह इस स्टेट का आजाद सिटीजन हूं, इम्पलॉई हूं।
ऐसी है फैमली
– सैयद सलाउद्दीन के चार बेटे हैं। उनका पिता के आतंकी कारखाने से कोई लेना देना नहीं है।
– मुईद का भाइयों वाहिद युसूफ शेर-ए- कश्मीर हॉस्पिटल में एक डॉक्टर है। वहीं दूसरा भाई शकील अहमद मेडिकल असिस्टेंट है।
– इसके अलावा जावेद यूसूफ एजुकेशन ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर और शाहिद युसूफ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में है।
– सलाउद्दीन की बेटी नसीमा सरकारी टीचर हैं। वहीं, दूसरी बेटी आर्ट की टीचर है। सलाउद्दीन की बीवी का नाम ताज बागम है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button