main slideउत्तर प्रदेश

फॉरेंसिक रिपोर्ट पर अखलाक के भाई को शक, पूछा- कहां से आई तीसरी रिपोर्ट : दादरी

नोएडा.दादरी मामले में अखलाक के परिजनों ने फॉरेंसिक रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब दो रिपोर्ट पहले ही आ चुकी थी तो तीसरी रिपोर्ट कहां से आ गई। यदि आई भी तो उसे उसी समय सार्वजनिक क्यों नहीं किया। अखलाक के भाई ने क्‍या कहा…
– अखलाक के भाई जान मोहम्मद ने बताया कि दादरी विटरनरी द्वारा पहली जांच में घुटने के नीचे पैर और चेहरे का करीब पांच से छह इंच का मांस लिया गया था, जिसकी विजुअली जांच की गई।
– इसकी बकायादा रिपोर्ट दी गई, जिसमें स्पष्ट था कि मांस का टुकड़ा मटन था।
– 30 दिसंबर 2015 को एक अखबार के मुताबिक, मथुरा फोरेंसिक लैब से जो रिपोर्ट आई थी उसमें भी मटन का ही जिक्र था।
– अब यह तीसरी रिपोर्ट आना, इसे सवालों के घेरे में खड़ा करती है।
– उन्होंने कहा कि सैंपल वही था जो पहली जांच के लिए लिया गया। उसमें घुटने की मोटाई कैसे बढ़ गई।
– मांस बकरे से गौ-वंश का कैसे हो गया।
– इसके लिए जान मो. जल्द ही कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
– इसको लेकर वह अपने वकील के संपंर्क में हैं।
सरताज ने किया आरोपों का खंडन
– अखलाक के बेटे सरताज ने अपने को डिफेंस का बताकर सभी आरोपों से अपने को कोने कर लिया।
– हालांकि, शाइस्ता द्वारा दिए गए बयान जिसमें उसने कहा था कि मांस का टुकड़ा मसूरी से भेजा गया उस पर वह कुछ नहीं बोले।
– उस रात जो हुआ वह सभी ने देखा। मामले की जांच की जा रही है जो सच है वह सच और सबके सामने आ चुका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button