खेल

फेसबुक के ओनर ने किया फुटबॉलर को चैलेंज, कहा- मुझसे जीतकर दिखाओ

न्यूयार्क.क्या आप सोच सकते हैं कि मार्क जकरबर्ग और नेमार एक-साथ फुटबॉल खेल सकते हैं? क्या आप सोच सकते हैं कि जकरबर्ग ब्राजील के इस स्टार को फुटबॉल में चुनौती दे सकते हैं? लेकिन यह होने वाला है। फेसबुक के संस्थापक ने नेमार को अपने साथ फुटबॉल खेलने की चुनौती दी है। लेकिन इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट भी है। नेमार को यह मैदान पर नहीं बल्कि मोबाइल पर खेलना है। उन्होंने मार्क की चुनौती स्वीकार कर ली है। अब देखना यह है कि यह फुटबॉल गेम कौन जीतेगा? फील्ड पर खेलने वाला या फिर ऑनलाइन खेलने वाला?
– जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया है।
– वीडियो में उन्होंने नेमार को अपने साथ “कीपी अप्स’ गेम्स खेलने की चुनौती दी है। लेकिन मोबाइल पर।
– यह एक प्रकार से वर्चुअल फुटबॉल है। कीपी अप्स गेम में खिलाड़ी को अपने शरीर के किसी भी पार्ट से फुटबॉल को उछालना होता है।
– यदि गेंद जमीन पर गिर जाती है, तो खिलाड़ी आउट हो जाता है। खिलाड़ी हाथों का प्रयोग नहीं कर सकता।
– लेकिन वर्चुअल में सिर्फ अंगूठे का ही प्रयोग होगा। स्क्रीन पर अंगूठे को स्क्रॉल करते हुए यह गेम खेलना होगा।
– जिस खिलाड़ी की गेंद पहले जमीन पर गिरेगी, वह आउट हो जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button