अंतराष्ट्रीय

फुटबॉल टीम से निकाला गया तो इंटरनेट पर डालने लगी न्यूड तस्वीरें

इंग्लैंड: आज हम आपको एक ऐसी महिला फुटबॉलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे टीम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया था. इसके बाद फुटबॉलर ने ऐसा काम करना शुरू किया कि एक साल के भीतर ही 5 करोड़ रुपये कमा लिए. इस फुटबॉलर का नाम है मैडेलेन राइट . 23 साल की यह महिला फुटबॉलर इंग्लैंड में रहती है.

मैडेलेन राइट चार्ल्टन फुटबॉल की महिला टीम में एक जाना माना नाम थीं. फिर उनके साथ एक विवाद जुड़ा और उन्हें टीम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया. द सन की खबर के अनुसार, मैडेलेन का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह तेज रफ्तार रेंज रोवर कार चलाती दिखाई दी थीं. इसके अलावा वह कार चलाते वक्त शैंपेन पीती नजर आ रही थीं.
एक अन्य वीडियो में मैडेलेन गुब्बारे की हवा मुंह में खींचती नजर आ रही हैं. यह एक पार्टी का वीडियो था. दरअसल, गुब्बारे की हवा मुंह में भरने से ड्रग्स लेने जैसा नशा होता है. इन्हीं कुछ वीडियो के सामने आने के बाद उनके खिलाफ जांच बिठाई गई थी और दोषी पाए जाने के बाद से मैडेलेन को फुटबॉल टीम से बाहर निकाल दिया गया था.

इसके बाद मैडेलेन ने एक अलग काम करने का मन बनाया. उन्होंने एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर अपना अकाउंट बनाया और फिर उस पर अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने लगें. देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स इतने बढ़ गए कि उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई.

ओन्लीफैंस पर अकाउंट बनाने के बाद मैडेलेन की कमाई आसमान छूने लगी. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उन्होंने एक साल के भीतर 5 करोड़ रुपये कमा लिए. मैडेलेन के अनुसार, उनके अकाउंट का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हर महीने 2 हजार रुपये देने पड़ते हैं. आज वह इन पैसों से देश दुनिया की सैर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button