धर्म - अध्यात्म

फिजूलखर्ची से हैं परेशान?भूलकर भी इस दिशा में न रखें तिजोरी

नई दिल्ली: अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके हाथों में पैसे नहीं टिकते. जब कभी भी पास में पैसा आता है तो तुरंत खत्म हो जाता है. हांलाकि महंगाई की दौर में ऐसा होना लाजमी है, लेकिन जब कोशिश करने के बाद भी पैसे अत्यधिक खर्च होने लगते हैं तो स्थिति विचारणीय हो जाती है. वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से एक वास्तु दोष ही हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि घर में किस प्रकार पैसा रखें ताकि फिजूलखर्ची ना हो.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सही जगह पर पैसे नहीं रखने पर आमदनी से अधिक खर्च होने लगता है. वास्तु का खास महत्व है. ऐसे में लापरवाही बरतने पर पैसों से जुड़ी दिक्कतें आती हैं. इसलिए वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूरब और उत्तर दिशा से देवताओं का संबंध है. इन दिशाओं में देवताओं का वास होता है. ऐसे में पूरब दिशा में तिजोरी रखना शुभ होता है. अगर आप चाहें तो घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रख सकते हैं. ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होती है और फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगता है.

वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इससे धन की हानि तो नहीं होगी, लेकिन धन में बढ़ोतरी भी नहीं होगी. ऐसे में दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रखना चाहिए. इसके लिए पूरब और उत्तर दिशा का इस्तेमाल करना उचित माना गया है. वहीं पश्चिम दिशा में भूलकर भी आलमारी या तिजोरी ना रखें, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान होता है. साथ ही फिजूलखर्ची बढ़ने लगती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button