फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव
जौनपुर। नदौली गांव में शुक्रवार को सवेरे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में फांसी से लटका पाया गया। स्वजनों का कहना है कि उसने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।उक्त गांव की शशिकला (28) गुरुवार को पति गुलाब चंद्र के साथ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव अपने मायके गई थी। देर रात लौटने के बाद दोनों सो गए। शुक्रवार को सवेरे घर के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में धरन में शशिकला का साड़ी से फंदे के सहारे लटका शव दिखाई पड़ते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना उसके मायके वालों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में स्वजन ने बताया कि यदा-कदा पति से किसी बात को लेकर कहासुनी होने से वह तनावग्रस्त हो जाती थी। इसी मनोदशा में उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मायके से आए उसके पिता सोमारू ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। लिखा कि शादी के बाद से ही दहेज में नकदी की मांग को लेकर ससुरालीजन शशिकला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। खबर लिखे जाने तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।