main slideउत्तर प्रदेश
फर्रुखाबाद: दर्जनों बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती, डायरिया फैलने से 3 बच्चों की मौत

फर्रुखाबाद.जिले में डायरिया की वजह से बुधवार को 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, फर्रुखाबाद के कई गांवों में दर्जनों बच्चे उलटी, दस्त औश्र बुमार से पीड़ित हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे की ओर से की जा रही बचाव की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है। 2 दर्जन से अधिक बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती…
बढ़पुर के सिविल लाइन स्थित नवदिया मड़ैया गांव में डायरिया फैल गया है। यहां दो दर्जन मासूम बच्चे इस बीमारी की चपेट में हैं। बुधवार को विवेक (9), तान्या (6) और सोनाली (7) की मौत हो गई। dainikbhaskar.com की टीम बुधवार को जब गांव का दौरा किया तो वहां गंदगी का अंबार लगा मिला। इसी वजह से बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग और डॉक्टर
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में लगभग 2 दर्जन लोग बीमार हैं। सभी को उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लोगों में प्रशासन के प्रति तीखा आक्रोश है। उधर, इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में हैं। गांव वालों का इलाज किया जा रहा है। बीमारी फैलने के कारणों का पता किया जा रहा है।