main slideअपराध

प्रेमी युगल ने नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की बदेरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने महानदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कटनी के रहने वाले रावेंद्र केवट और वहीं की एक 16 वर्षीय किशोरी ने जिले के बदेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के धनवाही गांव के निकट महानदी में कल रात्रि छलांग लगा दी। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकालकर मैहर के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां पहले रावेंद्र केवट (25) की मौत हो गयी और बाद में उपचार के दौरान किशोरी ने भी दमतोड़ दिया।

राम के किरदार में दिखे ‘बाहुबली’ – aadipurush

उपचार के दौरान पीडि़त किशोरी से पता चला था कि पहले दोनो ने जहर खाया और फिर नदी मे छलांग लगा दी। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button