मनोरंजन

प्रियंका को एक लड़की ने किया था प्रपोज

आए दिन किसी ना किसी वजह से प्रियंका चोपड़ा चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में वो मां बनीं और मां बनने के बाद वो अपना सारा समय अपने बच्चे को दे रही हैं. बता दें, सेरोगेसी के जरिए प्रियंका चोपड़ा मां बनीं है. पूरी दुनिया में सारे लोग प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती के दिवाने हैं. उनकी ख्याति दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है. पर क्या आप ये जानते है कि एक बार एक्ट्रेस को एक लड़की ने ही प्रपोज कर दिया था.
प्रियंका से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि एक बार एक लड़की द्वारा इस तरह का प्रपोजल उनको मिल चुका है. फिलहाल उस समय प्रियंका को इस लड़की से बचने के लिए एक मनगढ़ंत कहानी भी बतानी पड़ गई थी, लड़की कोप्रियंका ने बताया कि वो किसी के साथ रिश्ते में हैं और उनका एक बॉयफ्रेंड है. प्रियंका चोपड़ा ने ये बातें करण जौहर के शो पर बताई थी. उन्होंने कहा कि यह घटना एक नाइट क्लब की है. प्रियंका के हिसाब से जिस लड़की ने उनके सामनेएक प्रपोजल रखा था उन्हें नहीं पता था कि एक्ट्रेस इस तरह की लड़की नहीं है और उस वक्त प्रियंका को भी समझ नहीं आया कि उनको मना किस तरह से मना करे, ऊपर से प्रियंका उसे पहले से जानती तक थी.

अपने उस पल को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा मुस्कुरा दी, उन्होंने इस बारे में बताया कि आखिर किस तरह उस लड़की को प्रियंका ने इनकार किया. उन्होंने बताया कि मैंने उसे कहा कि मैं बिल्कुल भी ऐसी नहीं हूं. मेरे पास एकबॉयफ्रेंड है, हालांकि मेरे पास उस समय कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. पर मैं लड़कों को ही तरजीह देती हूं. इसके अतिरिक्त प्रियंका के काम और बात करें तो वे बहुत जल्द ही ‘अमेजन स्टूडियोज’ की आने वाली फिल्म ‘शीला’ में ‘मां आनंद शीला’का रोल अदा करती नजर आने वाली है. प्रियंका की इस फिल्म को बैरी लेविनसन डायरेक्ट किया है. ज्ञात हो कि फिल्म ‘शीला’ में अदाकारी करने के अलावा प्रियंका इसे प्रोड्यूस करने का भी काम कर रही है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button