प्रदेश में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के तेजी पकड़ने पर प्रदेश में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू। योगी आदित्यनाथ सरकार सख्ती बढ़ा सकती है। सोमवार को 572 नए केस आने के बाद से ही सख्ती के कयास लगाए जा रहे थे। प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू अभी कोरोना नाइट कर्फ्यू लागू है जो कि रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहता है। सीएम योगी आदित्यनाथ वीकेंड कर्फ्यू के साथ ही सिनेमा हाल तथा माल में बढ़ती भीड़ को लेकर पाबंदी, लगा सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के गति पकड़ने पर उत्तर प्रदेश में सख्ती भी बढ़ेगी।
सरकार ने बढ़ाई सख्ती
सोमवार को 24 घंटों में 572 नए संक्रमित मिलने के बाद से सरकार के साथ शासन व प्रशासन भी बेहद गंभीर है। महज दो दिनों में केस दोगुणा होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ समीक्षा करेंगे। देश में बढ़ते कोरोना तथा ओमिक्रोन के बढ़ते मामले देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार अलर्ट मोड पर है।
सरकार की नई नीति: फ्रीहोल्ड होगी पट्टा भूमि
प्रदेश में कोरोना का कहर बढने से पहले ही सरकार ने फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं। सरकार ने 25 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ वैवाहिक समारोह में अधिकतम दो सौ लोगों के शामिल होने की सीमा तय कर दी। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते देख सरकार का संसाधन बढ़ाने पर जोर है।
सीएम के निर्देश पर आज देर शाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें बचाव के लिए और व्यापक स्तर पर उपाय करने पर विचार होगा।