उत्तर प्रदेश
पेड़ से लटकता मिला युवती का शव
सोनभद्र। म्योरपुर के आरंगपानी गांव में रविवार की सुबह दुपट्टे के सहारे पेड़ से युवती का लटकता शव मिला। इसकी शिनाख्त सविता (18) पुत्री रामजग यादव के रूप में हुई है। आरंगपानी गांव के कुछ लोग आबादी से बाहर रविवार की सुबह शौच के लिए गए थे। इसी दौरान पलाश के पेड़ पर युवती का शव देख लोगों ने घटना की सूचना प्रधान ब्रह्मदेव को दी। प्रधान ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। म्योरपुर थाना के एसआइ राजेश मौर्या मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की प्राथमिक जांच के बाद शव को उतारा गया। युवती के खुदकुशी करने की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।