पेट्रोल-डीजल से सरकारों को होता है मोटा मुनाफा,
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के कीमतों ने लोगों की परेशानी बढ़ाकर रखी है. पर इनके बढ़ते दामों के बीच यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर राहत भरी खबर आ सकती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पेट्रोल और डीजल पर से वैट कम कर सकती है. पेट्रोल के हर दिन बढ़ते दाम से यूपी में पट्रोल के दाम 100 का आंकाड़ा बहुत पहले ही पार कर चुका है. वहीं डीजल के दाम भी कभी भी सेंचुरा के आंकड़े को छू सकता है. अगर प्रदेश की योगी सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स को कम करने का निर्णय लेती है तो इससे आम आदमी को बहुत बड़ी राहत मिल सकती है.
यूपी में पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स लेती है सरकार – उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल के टैक्स से करोड़ों रुपये का फायदा मिलता है. यहां राज्य सरकार पेट्रोल पर 18.74 रुपये प्रति लीटर का टैक्स वसूलसी है. वहीं यहां राज्य सरकार डीजल पर 12.44 रुपये प्रति लीटर का वैट टैक्स लेती है. पेट्रोल और डीजल से केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को मोटा मुनाफा होता है. केंद्र के तरफ से लगने वाली एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल के आधार दाम, डीलर के मुनाफे और फ्रेट चार्ज जोड़ कर लेती है. सरकार इसके लिए प्रतिशत निर्धारित नहीं करती है, वह एकमुश्त पैसा निर्धारित करती है.
यूपी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम – देश की सबसे बड़े राज्य में आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 44 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. यूपी में पेट्रोल के आज 105.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 105.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 97.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.