main slideउत्तर प्रदेश

पीड़ि‍ता के पि‍ता ने कहा- आजम खान को बोलने की तमीज नहीं: बुलंदशहर गैंगरेप

गाजियाबाद. बुलंदशहर गैंगरेप कांड को लेकर यूपी के मंत्री आजम खान के बयान से पीड़ित फैमि‍ली बेहद खफा है। नाबालिग रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि आजम खान को बोलने की तमीज नहीं है। यदि उनसे मुख्यमंत्री आकर मिलें तो वह यह बात जरूर उनके सामने रखेंगे और कहेंगे कि‍ आजम खान को अपनी टीम से निकाल दें। गुस्से में है पीड़ित फैमि‍ली…
– बुलंदशहर गैंगरेप कांड को लेकर आजम खान के बयान से पीड़ित फमि‍ली बेहद गुस्से में है।
– घटना के सात दिन बाद भी उन लोगों की दि‍माग में हादसे का सीन घूम रहा है।
– ऐसे में कैबिनेट मंत्री आजम खान के बयान से उनके जख्म ताजा हो गए हैं।
– dainikbhaskar.com के साथ अपना दर्द बयां करते हुए पीड़ित फैमि‍ली की आंखें नम हो गईं।
सीएम से मि‍लने का है इंतजार
– पीड़ित के पिता ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव से मिलने का उन्हें और उनकी फैमि‍ली को इंतजार है।
– सीएम अखिलेश उनसे मिलेंगे तो उनसे जरूर पूछेंगे कि आजम खान जैसे मंत्री उन्होंने अपने मंत्रि‍मंडल में क्यों रखा है।
– उन्‍होंने कहा कि मैं एक टैक्‍सी ड्राइवर हूं, मुझे पता है कि किस तरह बात करनी चाहिए।
आजम को बोलने की तमीज नहीं
– आजम पढ़े-लिखे हैं, मंत्री हैं, लेकिन बोलने की तमीज नहीं है।
– गम में डूबे और गुस्से में भरे पिता ने कहा कि आजम खान के घर में भी मां-बेटी होंगी। उन्हें लेकर हमने तो कोई गलत बात नहीं कही।
– पीड़ित पिता ने कहा कि कम से कम ऐसा बयान देने से पहले या घटना को राजनीति की साजिश का हिस्सा बताने से पहले एक बार हमसे बात तो कर लेते।
सीएम के यहां जाकर मि‍लने की पेशकश ठुकराई
– सीएम अखिलेश यादव के आने की चर्चा पिछले तीन दिनों से मोहल्ले में है, लेकिन अखिलेश अब तक नहीं आए।
– पीड़ित के पिता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने परिवार से संपर्क किया। उन्हें सीएम अखिलेश यादव से मिलने के लिए चलने को कहा।
– लेकिन उन्होंने सपा नेताओं की इस पेशकश को ठुकरा दिया है।
– पीड़ित पिता का कहना है कि‍ मरने वाले व्यक्ति के घर सांत्वना व्यक्त करने लोग जाते हैं। मरने वाले व्यक्ति का परिवार लोगों के घर नहीं जाता।
– मैं तो अभी जिंदा हूं। सीएम अखिलेश मुझसे मिलने क्यों नहीं आ सकते?
क्‍या है पूरी घटना
– पीड़ित परिवार ने बताया, “29 जुलाई की रात वे सभी नोएडा से शाहजहांपुर जा रहेे थेे। एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की रॉड को फेंक दिया था। हमें लगा कि कार का एक्सेल टूट गया है, इसलिए कार को सड़क किनारे रोका।”
– “तभी झाड़ियों से करीब एक दर्जन हथियारबंद डकैत बाहर निकल आए। ये लोग परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।”
– कार में बैठी परिवार की महिला और उसकी बड़ी बेटी से गैंगरेप किया।
– कार में एक महिला, उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button