पीएम सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो का पर्स चोरी

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के कमांडो का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर के दौरान पर्स चोरी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब कमांडो विले पार्ले से महालक्ष्मी ) के बीच सफर कर रहे थे.
कमांडो की पहचान सुभाष चंद्रा के तौर पर हुई है. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पर्स चोरी करने के बाद आरोपी ने एसपीजी कमांडो के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये खर्च कर दिए थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशेवर चोर है और इससे पहले भी कई मामलों में इसका नाम सामने आ चुका है. इस ऊपर पहले भी कई केस दर्ज हैं वह लोगों के पर्स मारकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अवैध तरीके पैसा निकालता था.
पुलिस ने बताया कि घटना 7 नवंबर की है. 3 साल के डेप्यूटेशन पर एसपीजी में तैनात चंद्रा घूमने के लिए मुंबई आए थे. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
बता दें विशेष सुरक्षा दल को 02 जून, 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया था. इसके जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स से किया जाता है. एसपीजी को देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में एक माना जाता है.
इसके कमांडो ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं. कमांडोज के पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है. ये एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं.एसपीजी के जवान हाई ग्रेड बुलेटप्रूफ वेस्ट पहने होते हैं, जो लेवल-3 केवलर की होती है. इसका वजन 2.2 किग्रा होता है और यह 10 मीटर दूर से एके 47 से चलाई गई 7.62 कैलिबर की गोली को भी झेल सकती है.