राष्ट्रीय

पीएम आवास पहुंच चुके हैं ये नेता कैबिनेट विस्तार में आज

दिल्ली. प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल करने जा रहे हैं. आज शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में नए चेहरों को मोदी कैबिनेट में जगह दी जाएगी.

मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलें उस समय और पुख्‍ता हो गईं जब मंगलवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया. इसके बाद तो कैबिनेट विस्‍तार और फेरबदल को लेकर चर्चाओं को बाजार गरम हो गया. बता दें कि जिन मंत्रियों के नामों पर चर्चा चल रही है उन्‍हें दिल्ली बुला लिया गया है. मौजूदा मंत्रिपरिषद में गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बुधवार सुबह से ही उन नेताओं और मंत्रियों का आना जाना जारी है, जिन्‍हें आज कैबिनेट में जगह मिल सकती है. खबर है कि कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी संभावित मंत्रियों से बात कर रहे हैं. पीएम मोदी सभी मंत्रियों से बात कर उन्‍हें आगे की रणनीति समझाएंगे और बेहतर काम करने का मंत्र भी देंगे.

ये नेता कैबिनेट विस्‍तार से पहले पहुंच चुके हैं पीएम आवास
1-ज्योतिरादित्य सिंधिया 2-सर्बानंद सोनोवाल3-भूपेंद्र यादव4-अनुराग ठाकुर5-मीनाक्षी लेखी6-अनुप्रिया पटेल7-अजय भट्ट8-शोभा करंदजले9-सुनीता दुग्गा10-प्रीतम मुंडे11-शांतनु ठाकुर12-नारायण राणे13-कपिल पाटिल14-पशुपति नाथ परस्ती15-आरसीपी सिंह16- जी कृष्ण रेड्डी17- पुरुषोत्तम रूपला18- अश्विनी वैष्णवी19- मनसुख एल. मंडाविया20- हरदीप पुरी21- राजीव चंद्रशेखर22- बीएल वर्मा23-निसिथ प्रमाणि 24 प्रतिभा भौमिकी25-डॉ. भारती पवार26-भागवत कराडी27-एसपी सिंह बघेल28- किरेन रिजिजू29- आरके सिंह

खबर है कि नए मंत्रियों के साथ ही कुछ कैबिनेट मंत्रियों के पिछले काम को देखते हुए प्रमोट किया जा सकता है. जिन मंत्रियों को प्रमोट करने की बात चल रही है, उनमें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपला का नाम शामिल है. बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी कैबिनेट में कई मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही बीजेपी ने अभी से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में कैबिनेट विस्‍तार में युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है. सरकार की कोशिश होगी कि कैबिनेट के जरिए जातीय समीकरण को भी साधा जाए, जिसका फायदा आगे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिल सके.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button