पाकिस्तानी क्रिकेटर अनवर अली का फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप 2 में अभी उसने 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. ग्रुप 2 में उसे अपना आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है, जो उसके लिए एक नॉकआउट की तैयारी जैसा होगा. पाकिस्तानी टीम, फैंस और दिग्गज खिलाड़ी इस समय वर्ल्ड कप में बिजी हैं. इसी बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर अनवर अली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाने के लिए ऐसा किया.
अनवर ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि जैसे सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती है, वैसा ही वे अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर को भी अलविदा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि मैं अब कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेलूंगा. इससे मैं सीमित ओवर क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगा पाऊंगा.
अनवर का शानदार फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड है. ऑल राउंडर अनवर ने 108 फर्स्ट क्लास मैच में 27.59 की औसत से 349 विकेट लिए. वहीं बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2670 रन बनाए. जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 33 साल के अनवर कभी कराची की फैक्ट्री में मजदूरी किया करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जुराबे बनाने वाली फैक्ट्री में काम किया करते थे और उनका बचपन से ही पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना था. कम उम्र में ही सिर पर से पिता का साया उठने के बाद परिवार को चलाने के लिए अनवर को कमाना पड़ा.