main slideउत्तर प्रदेशराज्य

पहली बार नजर आएंगी “इलेक्ट्रिक बस सेवा” !!

अलीगढ़ में पहली बार शुरू हुई “इलेक्ट्रिक बस सेवा” एसी–ब्लोअर की सुविधा और सुरक्षा के लिए बस में कैमरे भी मौजूद, प्रदूषण के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू कर दिया है.

5 रूटों पर 50 से अधिक स्थानों पर “ई बस सेवा” का रहेगा ठहराव,अलीगढ़ शहर की सड़कों पर तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण व धुआं उगलकर वायु प्रदूषण फैला रहे आटो, ई-रिक्शा व डग्गेमार वाहनों से शहरवासियों को जल्द निजात मिलेगी.

शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत होने वाली है.दूसरे चरण में 25 इलेक्ट्रिक बसें शासन स्तर से मिल रही हैं.50 से अधिक स्थानों पर इन बसों का स्टापेज होगा इसके लिए रूट व स्टापेज का निर्धारण कर लिया गया है.किराया तय करने का काम भी अंतिम दौर में पहुंच चुका है.

प्रदूषण के खतरों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल व सीएनजी से चलने वाली महानगर बसों के स्थान पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.पहले चरण में लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, इटावा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर व झांसी में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है

दूसरे चरण में अलीगढ़ में इसकी शुरूआत हुई है जिनका संचालन पीएमआइ कंपनी कर रही है तालानगरी में बस स्टैंड बन चुका है.जबकि सारसौल के एलमपुर स्थित चार्जिंग बस स्टैंड का काम 95 फीसद पूरा हो चुका है.इस पर 4.32 करोड़ रुपये की लागत आई है.पांच रूटों का निर्धारण किया गया है, जिन पर 50 से अधिक स्थानों पर ठहराव होगा.

लॉर्ड शार्दुल हुए शामिल कपिल-श्रीनाथ के क्लब में..

इन रूटों से चलेंगी बसें:–

1- हरदुआगंज चौराहा से महरावल रूट पर हरदुआगंज चौराहा, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी नेत्र चिकित्सालय, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क बस स्टैंड, रसलगंज चौराहा, सूत मिल चौराहा, सारसौल फल मंडी, महरावल तक बसें चलेंगी.

2- मडराक से जेएन मेडिकल कालेज रूट पर मडराक, मुकुंदपुर, राठी हास्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस बस अड्डा, मदारगेट, गांधीपार्क बस स्टैंड, रसलगंज चौराहा, कोल तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा होते हुए मेडिकल कालेज तक बसों का संचालन होगा.

3- खेरेश्वर चौराहे से बौनेर रूट पर खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सूत मिल चौराहा सारसौल, तहसील तिराहा, रसलगंज चौराहा, गांधीपार्क बस स्टैंड, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा तक बसें संचालित होंगी.

4- शिवदान सिंह कालेज से हरदुआगंज चौराहा रूट पर शिवदान सिंह कालेज, सासनीगेट, हाथरस बस स्टैंड, मदारगेट, गांधीपार्क बस स्टैंड, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी नेत्र चिकित्सालय, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा तक बसें चलेंगी.

5- मंजूरगढ़ी से छर्रा अड्डा रूट पर महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद से छर्रा अड्डा पुल तक बसें संचालित की जाएंगी.

दूसरे चरण में शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी इसके लिए बसों के रूटों के निर्धारण के साथ स्टापेज तय कर लिए गए हैं.किराये का निर्धारण किया जा रहा है.तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button