मनोरंजन

पति ने बच्चों के नाम किए 10 करोड़ और दिया बंगला, करिश्मा को मिला तलाक

मुंबई. करिश्मा कपूर और संजय कपूर अब ऑफिशियली अलग-अलग हो गए हैं। सोमवार को मुंबई फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि 2014 में उन्होंने तलाक की पिटीशन दायर की थी। इस बीच मामले में कई मोड़ आए। मामला बच्चों की कस्टडी को लेकर उलझ रहा था, जिसे इसी साल अप्रैल में आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुलह के बाद दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए और बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दे दी गई। बच्चों को 10 करोड़ रुपए तो बंगला रहेगा करिश्मा के पास…
– तलाक के बाद बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया गया है तो वहीं करिश्मा जिस डुप्लेक्स में रहती हैं, वह उनके नाम ही रहेगा।
– इसके अलावा, संजय को बच्चों की पढ़ाई और बाकी के खर्च उठाने होंगे।
– करिश्मा न केवल अपनी ज्वैलरी, बल्कि शादी के समय सने की फैमिली द्वारा दी गई ज्वैलरी भी अपने पास रख सकती हैं।
– दोनों बच्चे समायरा और कियान करिश्मा के पास रहेंगे। हालांकि, उनसे मिलने का अधिकार संजय के पास सुरक्षित हैं। सूत्रों की मानें तो सालभर में दो से तीन महीने का वक्त संजय बच्चों के साथ बिता सकते हैं।
मुंबई में चल रहा था मामला
– करिश्मा और संजय के बीच तलाक और बच्चों को अपने पास रखने का अधिकार हासिल करने का मामला मुंबई के फैमिली कोर्ट में चल रहा था।
– कोई फैसला आ पाता, उससे पहले ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।
– सुप्रीम कोर्ट ने संजय-करिश्मा के वकीलों से समझौते के लिए शर्तें तैयार करने को कहा था।
– करिश्मा कपूर ने संजय और अपनी सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया था।
2012 से अलग हैं करिश्मा-संजय
– करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। यह करिश्मा की पहली और संजय की दूसरी शादी थी।
– 2012 में दोनों अलग हो गए। करिश्मा मां बबिता के साथ मुंबई में रह रही हैं।
– पहले दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक की अर्जी दायर की थी।
– नवंबर 2015 में दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट से तलाक की अर्जी वापस ली।
– करिश्मा कहना था कि संजय डिवोर्स के लिए तय किए गए फाइनेंशियल कमिटमेंट पूरे नहीं कर सके।
– संजय ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दिसंबर में दोबारा डिवोर्स पिटीशन दाखिल की थी।
– उन्होंने बाद में रवि पुजारी गैंग से धमकियां मिलने की शिकायत की और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button