पति को है बीवी के पैरों से प्यार

पति-पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड -ब्वॉयफ्रेंड के रिश्ते में एक पार्टनर को अच्छी तरह पता होता है कि उसके पार्टनर को उसकी क्या चीज़ पसंद है और क्या नहीं? अमेरिका के एरिज़ोना में रहने वाली एक महिला ने अपने मंगेतर को लेकर खुलासा किया है कि उसे होने वाली पत्नी के पैरों से बेहद प्यार है. यही वजह है कि वो अपनीं मंगेतर के फुटवियर्स पर अच्छे-खासे पैसे खर्च कर देता है.
एनाबेल फेमेंको नाम की महिला ने खुद TikTok पर एक वीडियो के ज़रिये ये बात दुनिया को बताई है कि उनके होने वाले पति को उनके पैरों से अलग ही लेवल का प्यार है एनाबेल कहती हैं कि उन्हें इसका अच्छा फायदा हो रहा है क्योंकि हमेशा उन्हें नए-नए डिज़ाइन के जूते-चप्पल मिलते रहते हैं. उनके मंगेतर फुटवियर्स दिलाने में कभी भी आनाकानी नहीं करते
एरिज़ोना के स्कॉट्सडेल में रहने वाली एनाबेल कहती हैं वे हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर चुकी हैं और उन्हें इसके बाद से लगातार खूबसूरत फुटवियर्स गिफ्ट में मिल रहे हैं. वे टिकटॉक वीडियो में इसकी वजह बताते हुए कहती हैं कि आपके ये फायदा तब होता है, जब आपका पार्टनर पैरों को देखकर रोमांटिक हो जाने वाला हो. वो कभी भी जूते खरीदने बंद ही नहीं करता. इतना ही नहीं एनाबेल ने अपने वीडियो में कुछ महंगे फुटवियर्स भी दिखाए हैं, जो उनके मंगेतर ने उनके लिए खरीदे हैं.
एनाबेल के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग उनके शानदार फुटवियर कलेक्शन की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि उन्हें महंगे जूते और पेडिक्योर के लिए भी पैसे मिल रहे होंगे. वहीं कुछ और महिलाओं ने बताया है कि उनके पार्टनर भी पैरों को लेकर इसी तरह रोमांटिक होते थे. अब कोई कुछ भी कहे एनाबेल अपने पार्टनर की इस अजीबोगरीब आदत का फायदा जमकर उठा रही हैं.