main slideब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

पक्षियों के राजधानी से भेजे गए 65 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव

लखनऊ। बर्ड फ्लू का खतरा फिलहाल राजधानी में नहीं है। गुरुवार को राजधानी से भेजे गए 65 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, पशुपालन विभाग की टीमें दिन भर फर्जी सूचनाओं की पड़ताल करने में हलकान रहीं। लखनऊ से बरेली के आईवीआरआई यानी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान को नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तेज सिंह यादव ने बताया कि इन नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पक्षियों के मरने की गुरुवार को दो सूचनाएं पशुपालन विभाग को मिलीं। इस पर टीमें भेजी गईं। एक वायरल वीडियो जिसमें दावा किया गया कि कुकरैल गेस्ट हाउस का है, उसकी जांच करने पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां कुछ नहीं मिला। वीडियो फेक निकला। इसी तरह बंथरा में दो उल्लुओं के मरने की सूचना के बाद टीम भेजी गई। जांच में पता चला कि ज्यादा उम्र और अत्यधिक ठंड की वजह से उल्लुओं की मौत हुई है। सीवीओ के अनुसार फिलहाल लखनऊ में कोई खतरा नहीं है। राजधानी के सभी पोल्ट्री फार्म का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। तहसीलों में एसडीएम ने पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि रोक के बावजूद कहीं बाहरी राज्य से चिकेन या अंडे तो नहीं मंगवाए जा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button