न्यूज़ पोर्टलों वालो के लिए सरकार की ओर से जारी अधिसूचना
नई दिल्ली। देश में तेजी से गहरी होती जाती इंटरनेट मीडिया यानि डिजिटल मीडिया से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। विभिन्न तरह के न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ वेबसाइट अब भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। इस बारे में भारत सरकार की तरफ से बाकायदे अधिसूचना (Notifications) जारी कर दी गयी है।
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लंबे समय से इस बात की देश भर में बहस थी कि कैसे ऑनलाइन माध्यमों के कंटेट की निगानी की जाये, इसके लिए क्या तंत्र विकसित किया जाये।
न्यूज पोर्टल और मीडिया वेबसाइट को रेग्युलेट करने के लिए सरकार ने दस सदस्यों की एक समिति बनायी थी, जिसमें सूचना व प्रसारण, कानून, गृह, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और DIPP के सचिव को शामिल थे। इसके अलावा माइ गाव, भारतीय प्रेस परिषद, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और इंडियन ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल किये गये थे। इसके बाद अब भारत सरकार ने ऑनलाइन माध्यमों से न्यूज़ व कंटेट देने वाले माध्यमों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने का निर्णय लिया है।
इस बारे में अधिसूचना केंद्र सरकार की ओर से जारी कर दी गयी है। यह अधिसूचना ऑनलाइन फिल्मों और ऑडियो-विज़ुअल कार्यक्रमों और ऑनलाइन समाचार पर लागू होगी। फिलहाल इसके विस्तृत दिशा-निर्देशों की प्रतीक्षा है।