नेता जी हमें और अखिलेश को एकजुट देखना चाहते थे, जाने शिवपाल कब कहा

इटावा। नेता जी हमें और अखिलेश को एकजुट देखना चाहते थे, जाने शिवपाल कब कहा, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जसवंतनगर से सपा गठबंधन के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए अपनी पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह का बलिदान किया है। भले ही मैंने पार्टी बना ली, मगर निरंतर नेता जी मुलायम सिंह से मिलता रहा।
शिवपाल का बड़ा बयान: बोले- अखिलेश को सीएम बनाने की खातिर किया बलिदान
वह हमें और अखिलेश को एकजुट देखना चाहते थे। उन्होंने साथ ही कहा कि हमने अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवार भी तय कर दिए थे। गठबंधन से हमे केवल एक सीट मिली, यदि ज्यादा सीटें मिलतीं तो हम सभी 403 सीटें जीतते।
लापरवाही से हुआ था बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसा, जाने पूरी खबर
फिर भी गठबंधन भाजपा का सफाया कर रहा है। अखिलेश भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर भुजवीर सिंह यादव, कुमुदेश यादव, सनी यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, खन्ना यादव, सनी यादव, बंशीधर यादव मेजर मौजूद रहे।