निशुल्क स्ट्रेचर र(Free stretcher)और व्हीलचेयर की सेवा
लखनऊ :सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान का एक और सेवा केंद्र डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में आज प्रारंभ किया गया, जिसमें सुबह 9:00 बजे से पूरे ओपीडी समय तक मरीजों से परिचय पत्र लेकर निशुल्क स्ट्रेचर(Free stretcher) और व्हीलचेयर की सेवा प्रदान की जाएगी, सप्ताह में 6 दिन ओपीडी समय तक सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के कार्यकर्ता यह सेवा प्रदान करने हेतु चिकित्सालय में उपस्थित रहेंगे, संस्थान के निदेशक डॉ आनंद ओझा जी द्वारा बताया गया कि सेवा केंद्र के द्वारा 5 हेवी ड्यूटी व्हीलचेयर और पांच स्ट्रेचर के साथ आज से सेवा कार्य की शुरुआत की गई है, संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरपी सिंह जी ने बताया चिकित्सालय के गेट नंबर 1 पर कार्यकर्ताओं के बैठने का एक नवीन स्थान बनाया जा रहा है, वहीं से सेवा कार्य का संचालन किया जाएगा, कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधीक्षक एवं अन्य सेवा व्रतियों के साथ सेवा केंद्र द्वारा प्रदान किए गए स्ट्रेचर व्हीलचेयर पर पुष्पार्चन करते हुए अनावरण करने के साथ हुई, तत्पश्चात संस्थान के सभागार में सेवा व्रतियों को एकल पुष्प देकर सम्मानित किया गया, संस्थान के निदेशक डॉ आनंद ओझा द्वारा सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए हर सेवा कार्य में अपना और संस्थान के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया, सेवा केंद्र के संयोजक श्रीमान ओम प्रकाश पांडे जी ने बताया कि आवश्यकतानुसार स्ट्रेचर व्हीलचेयर की संख्या बढ़ाई जाती रहेगी, और संस्थान की हरसंभव आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सेवा केंद्र सदैव समर्पित रहेगा, इस कार्यक्रम में सेवा संस्थान की संरक्षिका रेखा त्रिपाठी जी संस्थान के प्रभारी शीतला प्रसाद तिवारी, गो-ऋषि राघवेंद्र मिश्रा, लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट की निर्मला पंत जी समाजविज्ञानी धर्मेंद्र पांडे जी, अजय अवस्थी, विनय प्रकाश तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा सतीश मौर्या सुधांशु श्रीवास्तव एवं आर एस तिवारी जी मौजूद रहे, मंच संचालन का कार्य सेवा केंद्र के सह-संयोजक आनंद पांडे ने किया l