main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

निशंक ने तिहान-आईआईटी हैदराबाद की स्वायत्त नौवहन प्रणाली की आधारशिला रखी

 

नई दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को तिहान-आईआईटी हैदराबाद की स्वायत्त नौवहन प्रणाली संबंधी परीक्षण प्लेटफार्म की आधारशिला रखी और कहा कि नौवहन प्रणाली तथा हवाई वाहनों के विकास एवं अनुकूलन से भारत वैश्विक स्तर पर उन्नत तकनीक के मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा । निशंक ने डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘‘मुझे इस बात की भी खुशी है कि आईआईटी हैदराबाद न केवल विज्ञान और नवाचार को मजबूत कर रहा है बल्कि भारत सरकार के अन्य कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आईआईटी हैदराबाद द्वारा विकसित स्वायत्त नेविगेशन प्रणाली तथा हवाई वाहनों का विकास एवं अनुकूलन भारत को वैश्विक स्तर पर उन्नत तकनीकी के मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह प्रणाली भारत को आत्मनिर्भर बनाते हुए व्यवसायों के लिए नए रास्ते भी खोलेगी तथा रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। निश्चय ही यह प्रणाली तो एक है पर इसके उपयोग और फायदे अनेक है । शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नयी नौवहन प्रणाली 21वीं सदी में एक बड़ी ताकत की तरह है जो नए भारत को आत्मनिर्भर भारत बनने में सक्षम करेगी | उन्होंने कहा कि आईआईटी हैदराबाद द्वारा 5जी तकनीक पर भारत का पेटेंट हमारे लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। आने वाला युग 5जी का युग है जिस पर आईआईटी हैदराबाद ने पहले ही बढ़त लेनी शुरू कर दी है। इस डिजिटल कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे , आईआईटी हैदराबाद के कई अधिकारी शामिल थे ।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button