बडी खबरें
नहीं लड़ सकेगी BMC का चुनाव, महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी का रजिस्ट्रेशन कैंसल
मुंबई. महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM समेत 191 पॉलिटिकल पार्टीज का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया गया है। इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिटेड अकाउंट्स की जानकारी न देने पर राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने यह कार्रवाई की। इस फैसले को ओवैसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एआईएमआईएम अब अगले साल बीएमसी का चुनाव नहीं लड़ सकेगी। पार्टी मेंबर्सइंडीपेन्डेंट लड़ सकेंगे चुनाव…
– स्टेट इलेक्शन कमिश्नर जेएस सहरिया ने बुधवार को इस फैसले की जानकारी दी।
– सहरिया ने बताया कि आयोग के पास कुल 359 दल रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 17 मान्यता प्राप्त हैं।
– “जरूरी डॉक्युमेंट्स सबमिट नहीं करने पर 326 दलों को नोटिस भेजा गया था।”
– “कई बार रिमाइंडर भेजने और डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी डॉक्युमेंट्स सबमिट करने में पार्टीज फेल रहीं।”
– “इसलिए उनमें से 191 का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया गया।”
– आयोग के इस फैसले के बाद एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिसे-इत्तेहादुल मुसलमीन) अब महाराष्ट्र सिविक पोल में हिस्सा नहीं ले सकेगी।
– सहरिया ने बताया कि आयोग के पास कुल 359 दल रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 17 मान्यता प्राप्त हैं।
– “जरूरी डॉक्युमेंट्स सबमिट नहीं करने पर 326 दलों को नोटिस भेजा गया था।”
– “कई बार रिमाइंडर भेजने और डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी डॉक्युमेंट्स सबमिट करने में पार्टीज फेल रहीं।”
– “इसलिए उनमें से 191 का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया गया।”
– आयोग के इस फैसले के बाद एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिसे-इत्तेहादुल मुसलमीन) अब महाराष्ट्र सिविक पोल में हिस्सा नहीं ले सकेगी।
– लेकिन पार्टी के मेंबर्स इंडीपेन्डेंट कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगे।
औरंगाबाद में पिछले साल जीती थीं 24 सीटें
– एआईएमआईएम ने 2015 के म्युनिसिपल इलेक्शंस में डेब्यू करते हुए औरंगाबाद में प्रभावी प्रदर्शन किया था।
– पार्टी यहां 24 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी।
– 2012 में नांदेड़ में हुए म्युनिसिपल पोल में भी पार्टी ने 11 सीटें जीती थीं।
– एआईएमआईएम के पास राज्य विधानसभा में भी 2 सीटें हैं।
– अगले साल बीएमसी का चुनाव होगा। एआईएमआईएम इसे अपना बेस बढ़ाने का अहम मौका मानकर चल रही थी।
– पार्टी यहां 24 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी।
– 2012 में नांदेड़ में हुए म्युनिसिपल पोल में भी पार्टी ने 11 सीटें जीती थीं।
– एआईएमआईएम के पास राज्य विधानसभा में भी 2 सीटें हैं।
– अगले साल बीएमसी का चुनाव होगा। एआईएमआईएम इसे अपना बेस बढ़ाने का अहम मौका मानकर चल रही थी।
चुनाव आयोग पर राजनीति दबाव: एआईएमआईएम
– पार्टी के औरंगाबाद के नेता इम्तियाज जलील ने कहा, “पिछले 3 साल से पार्टी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रही है, सभी डॉक्युमेंट्स दे दिए गए थे। आयोग का फैसला चौंकाने वाला है।”
– “हमें शक है कि चुनाव आयोग पर इस फैसले के लिए राजनीतिक दबाव था।”
– “हमें शक है कि चुनाव आयोग पर इस फैसले के लिए राजनीतिक दबाव था।”
– इस बीच, एआईएमआईएम के प्रेसिडेंट ओवैसी ने कहा- “दुर्भाग्य से हमारी तरफ से कुछ कमियां रह गईं, हम आयोग से अपील करेंगे और आगे नियमों का पालन करेंगे।”