नसीरुद्दीन शाह एवं सुरेखा सीकरीके सम्बन्ध के बारे में बहुत काम लोग ही जानते है

नई दिल्ली :बालिका वधु की दादी सा सुरेखा सीकरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। हाल ही में वह आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ में भी नजर आई थीं। इससे पहले भी वह कई दमदार किरदार निभा चुकी हैं। 1970 से 1980 के बीच उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया और अवॉर्ड भी जीते। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुरेखा सीकरी का कनेक्शन नसीरुद्दीन शाह से है। आज (19 अप्रैल को) उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें
नसीरुद्दीन शाह ने दो बार शादी की थी। रत्ना पाठक से शादी करने से पहले नसीर की शादी मनारा सीकरी (उन्हें नसरीन मुराद के नाम से भी जाना जाता है) से हुई थी। यह शादी लंबी नहीं चली। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीर ने मनारा से शादी की थीं। बताया जाता है कि वह उनसे 14 साल बड़ी थीं। घरवालों के मना करने के बावजूद उन्होंने शादी की थी। मनारा सुरेखा सीकरी की सौतेली बहन हैं। नसीर और मनारा की बेटी भी है हीबा शाह। हीबा सुरेखा सीकरी की भांजी है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हीबा ‘बालिका वधु’ में थोड़े समय के लिए दादीसा के रोल में भी दिखाई दी हैं।