Breaking News

नया नि‍यम लागू, लगेगा फुल कि‍राया ट्रेन में 5-12 साल के बच्‍चे का रि‍जर्वेशन कराने पर

लखनऊ. अब ट्रेन में सफर करते वक्त आप अपने बच्चे के लिए सीट चाहते हैं तो इसके लिए फुल किराया देना पड़ेगा। रेलवे का नया नि‍यम 21 अप्रैल से लागू हो गया है। इसके अनुसार बच्चों के कंफर्म सीट पर पूरा पैसा वसूला जाएगा।
इससे पहले तक 5 साल से 12 साल तक के बच्चे का ट्रेन में रि‍जर्वेशन के लि‍ए हाफ टिकट लगता था, लेकि‍न पूरी सीट मि‍लती थी। अब ऐसा नहीं होगा। नए नि‍यम के अनुसार रिजर्वेशन कराते वक्‍त आपको बताना पड़ेगा कि‍ सीट चाहिए या नहीं। यदि‍ चाहि‍ए तो पूरा किराया देना पड़ेगा। यदि‍ बच्चे के लिए सीट नहीं चाहि‍ए तो आधा किराया देकर उसे यात्रा करवा सकते हैं।
हालांकि बच्चे का टिकट आरएसी या फिर वेटिंग है तो उसका किराया आधा ही देना होगा। बाद में सीट कंफर्म होने के बाद भी अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाएगा। लखनऊ के स्टेशन मास्टर अरविंद बघेल ने बताया कि नया नियम गुरुवार से लागू हो गया है।उत्तर प्रदेश